यह कथा-सम्राट प्रेमचंद की उन कालजयी कहानियों का संकलन है, जो भारतीय साहित्य की ही नहीं, बल्कि विश्व-साहित्य की भी अमूल्य धरोहर हैं। इन कहानियों में भारत के ग्रामीण समाज में गरीबी के प्रभाव को शिद्दत से दर्शाया गया है। गरीबी किस हद तक मानवीय संवेदनाओं को नष्ट कर देती है, ये कहानियाँ इसे मार्मिक ढंग से उजागर करती हैं। ‘कफ़न’ उनकी अत्यंत प्रसिद्ध कहानी है, जिसमें यह बात प्रमुखता से उभरकर सामने आती है|