इस कहानी के माध्यम से लेखक बचपन की बात करता है। बचपन में बच्चे को जहाँ से अपनापन और प्यार मिलता है वह वहीं रहना चाहता है। नामों का जो चक्कर होता है वह बहुत ही अजीब होता है। परन्तु खुद देख लीजिए कि केवल नाम बदल जाने से कैसी-कैसी गड़बड़ हो जाती है।
(Set in Aligarh in the early 1960s, after the dust of Partition had ostensibly settled, Topi Shukla is an intriguing story about two friends--one Hindu and one Muslim.)