“प्रेम हम सबको बेहतर शहरी बनाता है ! हम शहर के हर अनजान कोने का सम्मान करने लगते हैं ! उन कोनों में जिंदगी भर देते हैं....आप तभी एक शहर को नए सिरे से खोजते हैं जब प्रेम में होते हैं ! और प्रेम में होना सिर्फ हाथ थामने का बहाना ढूंढना नहीं होता ! दो लोगों के उस स्पेस में बहुत कुछ टकराता रहता है ! ‘लप्रेक’ उसी कशिश और टकराहट की पैदाइश है !” (Sparkling stories of love, longing and heartbreak in the city by Ravish Kumar, journalist, TV anchor and bestselling author of The Free Voice A boy from Bihar living in Lajpat Nagar likes a momo-seller from the Northeast; she likes him too, but when he gifts her a token from his village, his dreams come crashing down.)