भारत माता के बच्चों ने ,
है सम्मान बढ़ाया,
देखो आज तिरंगे को है कितना मांन दिलाया,
विश्व फलक पर आज सभी बच्चे है ऊंचा नाम किये,
देश की भाषा और सँस्कृति को देखो है सम्मान दिये,
और उसी सँस्कृति की रक्षा,
को है कदम बढ़ाया,।
देखो आज तिरंगे को
कितना है मान दिलाया,।
बेटे बेटी सब मिलकर है,
भारत का गुणगान करे,
अपनी हिंदी भाषा का,
दुनिया मे सभी प्रसार करे,
विश्व चकित प्रतिभा से इनकी,
देखो अभिमान कराया,
भारत माता के बच्चों ने,
है सम्मान बढ़ाया,।।
कोई छेत्र छुटा है नही,
जो प्रतिभा न दिखलाई हो,
भाषाओं पर पकड़ सभी,
पर हिंदी भूल न पाये वो,
इस हिंदी को विश्व फलक
पर है सम्मान दिलाया,
देखो आज तिरंगे को है,
कितना मान दिलाया,।।
गौरव यह हम सबके है,
आओ इनका सम्मान करें,
भाई बहन हमारे यह है,
कुछ आदान प्रदान करे,
इनके यश ने हम सबके
मस्तक को ऊंचा उठाया,
भारत माता के बच्चों ने
है सम्मान बढ़ाया,
देखो आज तिरंगे को है ,
कितना मान दिलाया,।।