"पृथ्वी से चाँद तक की दूरी " नामक पुस्तक में जीवन के विभिन्न पहलुओं पर कविताएँ हैं। यह मनुष्य की खुशी, अवसाद और अन्य भावनाओं को छूती है। यह विभिन्न विषयों और उनका हमारे जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों को लेकर 50 कविताओं का संकलन है। मैंने अपनी सारी भावनाओं को इस पुस्तक में, शब्दों के रूप में पिरोया है और मुझे यकीन है कि यह हमारे पाठकों को अत्यंत सुख की अनुभूति प्रदान करेगी । मैं अपने स्कूल में भी कवि के नाम से जाना जाता था । स्कूल के सभी लोग मेरी रचना से प्रभावित थे। यहाँ तक कि स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में मुझे भी काव्य पाठ के लिए आमंत्रित किया जाता था। 11वीं कक्षा के छात्रों ने मेरे लिए 4 पंक्तियों में जो लिखा वह निम्नलिखित है:- “कविता करते हैं ये प्यारी जो होती हैं सबसे निराली इनकी कविता पढना हमारा शौक पता नहीं इनकी प्रेरणा है कौन” इस बात से आप खुद ही अनुमान लगा सकते हैं कि मेरी उस समय कितनी अच्छी ख्याति रही होगी । अंत में मैं इतना ही कहूँगा कि मेरी ये रचना पढने के बाद आपको आनंद की अनुभूति ही होगी ।