' बालदोस्त ' यह मेरा पहला हिंदी बालकवितासंग्रह शॉपिज़न के माध्यम से प्रकाशित करते समय मुझे अत्याधिक खुशी हो रही है। प्रथमतः मैं शॉपिज़न हिंदी विभाग प्रमुख प्रगतीजी की बहुत आभारी हूं। उनके प्रोत्साहन से मेरा यह संकल्प आज पूर्णत्व प्राप्त कर रहा है।
पिछले तीन / चार साल से मैं बच्चों के लिए कविता लेखन कर रही हूं। उन में से कुछ चुनिंदा बालकविताएं इस पुस्तक के माध्यम से प्रस्तुत कर रही हूं। यह बालकवितासंग्रह तीन से बारह साल के बच्चों के लिए बहुत उपयुक्त साबित होगा यह मेरा विश्वास है। सुलभ भाषा और रंजकता ये इस बालकवितासंग्रह की प्रमुख विशेषताएं हैं। बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए कविताएं लिखी हुई हैं। बच्चों के मन में हिंदी भाषा के प्रति लगाव पैदा करना यह कविता लेखन करने का एक उद्देश्य है। छोटी उम्र में बच्चों की आकलन और ग्रहणशक्ति बहुत अच्छी होती है। आप जो बातें बच्चों को पढ़ाते है वो सारी बातें बच्चे बड़ी शीघ्रता से आत्मसात कर लेते हैं। बच्चों के भावविश्व की बुनियाद रखने के लिए यह बालकविता संग्रह उपयुक्त साबित होगा।
इस बालकवितासंग्रह में विभिन्न विषयों पर आधारित कविताओं का समावेश किया गया हैं। यह बालकवितासंग्रह पढ़कर बच्चों का मनोरंजन तो होगा ही होगा, साथ में उन्हें बहुत बातों की जानकारी भी मिलेगी। प्रत्येक कविता से बच्चों को कुछ सीख अवश्य मिलेगी। बच्चों की पढ़ाई में भी यह बालकवितासंग्रह उपयुक्त साबित होगा। बच्चों की सर्वांगीण उन्नति के लिए इस बालकवितासंग्रह की जरूर मदद होगी यह उम्मीद मैं रखती हूं। बच्चों के साथ बैठकर बुजुर्ग लोग भी इस कविता संग्रह का आनंद ले यह मेरी नम्र बिनती है। सभी बच्चों को मेरा प्यारभरा आशीष और उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। धन्यवाद।