यह संयुक्त विशेषांक,कविताओं की माला,नारी शक्ति को समर्पित है ,जिसमे देश के विभिन्न हिस्सों से उन नारियों का चयन किया गया है, जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है,और एक सफल गृहिणी भी है। उनकी रचनाओ में सम्मोहन है,प्रेम है,उत्साह है,उमंग हैं,और सामाजिक सन्देश है। साथ ही दोहा मर्मज्ञ प्रशांत जी व देव सँस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के टूरिज्म विभाग के प्रभारी अरुणेश जी की रचनाये है, यह पुस्तक सभी के लिये उपयोगी सिद्ध होगी ऐसी कामना है।