कविताएं वातावरण में प्राणवायु के जैसी होती हैं, जो सांसे लेना आसान करती हैं, कविताएं वरदान ही होती हैं। हमारा जीवन सुख दुःख का दर्पण है। ऐसे ही कुछ खट्टे-मीठे, रुठे-मनाये, भूले-बिसरे, निखरे-बिखरे और ना जाने कितने ही जीवन के अनेक पहलू पर आधारित रचनाएँ मैंने प्रस्तुत पुस्तक में नमूद की हैं। हर एक शख्स की जीवन के प्रति एक अलग परख, पहचान और कहानी है, जीवन जीना आसान है, ये कहना आसान है पर असल में मुश्किलें आएंगी और हमें सताएंगी, इसलिए हमें स्वयं को इतना काबिल बनाना है कि हम हर उलझन का, मुसीबत का सामना कर सकें।